अपना बिहारबड़ी खबर

बिहार: ‘यास’ तूफान की वजह से 15 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द, देखें- पूरी लिस्ट

1 Mins read

यास तूफान के संभावित प्रभाव के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए पूर्व मध्य रेल से खुलने/पहुंचने और गुजरने वाले कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है.

यास तूफान को लेकर बिहार सरकार अलर्ट है. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है. मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित 26 अन्य जिलों में 160 एमएम तक बारिश औव ठकना गिरने की संभावना है. ऐसे में अगल-अलग जिलों में कुल 22 एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. इधर, तूफान के संभावित प्रभाव के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए पूर्व मध्य रेल से खुलने/पहुंचने और गुजरने वाले कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है.

 

पूर्व मध्य रेल से खुलने/पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें, जिनका परिचालन रद्द रहेगा वो ये हैं – 

 

1.  02644 पटना-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 और 28 मई को रद्द रहेगा.

 

2.  08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद्द रहेगा.

 

3.  08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को रद्द रहेगा.

 

4.  08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.

 

5.  08183 टाटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगा.

 

6.  08184 दानापुर-टाटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगा.

 

पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा वो ये हैं –

 

1.  02801 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 26 मई को रद्द रहेगा.

 

2.  02816 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.

 

3.  02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.

 

4.  02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 और 27 मई को रद्द रहेगा.

 

5. 02819 भुवनेश्वर- आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.

 

6. 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.

 

7. 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.

 

8. 08182 छपरा-टाटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.

 

9. 08181 टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद्द रहेगा.

Install App