खगड़िया संवाददाता
कांफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया इण्डिया ट्रेडर्स के बिहार अध्यक्ष अशोक वर्मा की अध्यक्षता में खगड़िया के व्यवसायीयों की एक वर्चूअल मीटिंग हुई। मीटिंग में जिसमें बिहार सरकार के मंत्री सह खगड़िया के प्रभारी मंत्री मदन सहनी भी उपस्थित हुए। खगड़िया शहर के व्यवसायी प्रमोद केडिया ने लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों की कठियानईयों के बारे में मंत्री श्री सहनी को बताया। साथ इस मौके ही व्यवसायी बजरंगलाल बजाज ने जिले के प्रभारी मंत्री से बिजली बिल सहित अन्य सरकारी भुगतानों की मियाद को बढ़ाने का आग्रह किया। मीटिंग के दौरान व्यवसायी सुजीत बजाज द्वारा इस वर्चूअल मीटिंग में जिले के प्रभारी मंत्री को बैट्री बिक्रेता एवं टायर विक्रेता की दुकान खोलने और तुषार दहलन के द्वारा व्यवसायीयों को अखिल भारतीय मंच मिलने पर खुशी जाहिर की। इस मीटिंग में व्यवसायीयों की बातों को सुनकर जिले के प्रभारी मंत्री ने उनको यथासंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। मंत्री मदन सहनी ने का कि खगड़िया के प्रभारी मंत्री नियुक्त होने के बाद मैं कोविड 19 के कारण खगड़िया नहीं पहुंच सका हूं। लेकिन मैं वहां के अधिकारियों के संपर्क में रहकर वहां की समस्याओं से अवगत एवं उसके निदान की हर संभव कोशिश कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि खगड़िया जिला बीस सूत्री गठन के वक्त कैट खगड़िया के एक प्रतिनिधि को उसमे शामिल किया जाएगा। मौके पर व्यवसाई एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने मंत्री के मीटिंग में शामिल होने एवं इस तरह के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इस मंच के द्वारा व्यवसायीयों की समस्या को आसानी से सरकार के पास पहुंचाई जा सकेगी। इस मीटिंग में महिप जैन, चंदन फोगला, प्रमोद साह, अशोक सर्राफ, गौरव खेरिया, अंजय कुमार, एम. अहमद, पवन छापरिया, मुरारी यादव सहित दर्जनों व्यवसायी उपस्थित रहे।