क्राइमप्रदेशबड़ी खबरसमस्तीपुर

बिहार में हैवानियत, गैंगरेप के बाद नंगा कर बिजली के पोल से लटकाया, समस्तीपुर के विभूतिपुर का मामला

1 Mins read

समस्तीपुर के विभूतिपुर में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। घर से शौच के लिए निकली एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद मरणासन्न अवस्था में दुष्कर्मियों ने बिजली के पोल पर फंदे से लटका दिया। लोगों की फंदे पर नग्न अवस्था में लटकी महिला पर नजर पड़ी। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

समस्तीपुर के विभूतिपुर में हैवानियत हुई है। यहां एक गांव में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। शौच के लिए निकली महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई। इसके बाद महिला बेहोश हो गई। फिर मरा समझकर दुष्कर्मियों ने नग्न अवस्था में बिजली के खंभे से फंदा लगाकर छोड़ दिया।

गैंगरेप के बाद नग्न अवस्था में बिजली के खंभे से लटका दिया

दिन चढ़ने के साथ गांव के लोग जब खेत देखने गए तो एक व्यक्ति ने बिजली के खंभे से महिला को बंधा बेहोशी की हालात में देखा। शोर-मचाने के बाद आनन-फानन में दौड़े ग्रामीणों ने महिला को पोल से खोलकर स्थानीय स्तर पर इलाज कराना शुरू किया। गंभीर हालत में उसे अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती करवाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।

शादी समारोह के लिए आए टेंट-बाजा के मजदूरों पर शक
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के लोग एक शादी समारोह में व्यस्त थे। उसी शादी की तैयारी में टेंट-बाजा का काम करने वाले मजदूर भी आए थे। मंगलवार अहले सुबह जब महिला शौच के लिए निकली तो कथित टेंट-बाजा में काम करने वाले मजदूरों ने महिला का पीछा किया। जब महिला चौर में शौच करने पहुंची तभी घेरकर धावा बोल दिया। महिला के गहने और कपड़े जबरन उतारना शुरू कर दिया। जब आनाकानी की तो उसके साथ मारपीट की। सामूहिक दुष्कर्म की बातें बताई जा रही है।

Install App