खगड़ियाप्रदेशबड़ी खबर

खगड़िया एनएच 31 पर भीषण सड़क हदसा, दुल्हा-दुल्हन बुरी तरह हुए घायल, बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर

1 Mins read

जिले के एनएच 31 पर खगड़िया-मानसी के मध्य 5 किलोमीटर ढ़ाला के पास गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। घटना में नव दंपत्ति दुल्हा वो दुल्हन बुरी तरह घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां प्राथमिक इलाज कर उनको पटना रेफर किया गया है। घायल दूल्हे की पहचान बेगूसराय जिले के वीरपुर निवासी कुणाल कुमार के रूप में की गई। नव दंबत्ति के परिजनो के अनुसार दुल्हा भागलपर जिले के थाना बिहपुर से शादी कर अपनी पत्नी वो परिवार के कुछ सदस्यों के साथ वापस घर लौट रहा था। इस दौरान तेज हवा और बारिश के कारण चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे गड्ढ़े में कार सहित जा गिरा। इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बता दें कि यास चक्रवाती तूफान के कारण पूरे बिहार में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। लगातार बारिश और तेज हवाओं के कारण लोग कहीं आने-जाने से कतरा रहे हैं। ऐसे में कुणाल की गाड़ी तेज हवा और बारिश के कारण अनियंत्रित हो गई। इसके बाद एक पेड़ से टकरा गई, जिसके कारण गाड़ी गड्ढे में पलट गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में किसी तरह दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से दोनों को निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया।

Install App