खगड़ियाप्रदेशबड़ी खबर

सरकार काम कर रही है लेकिन विपक्ष कोरोना पर फैला रहा नाकारात्मकता, भाजपा कार्यकर्ता इस महामारी में आगे बढ़ लोगों को करें जागरुक : राज्यसभा सांसद

1 Mins read

खगड़िया संवाददाता।

भाजपा के राज्यसभा संसाद राकेश कुमार सिन्हा ने पार्टी के सेवा ही संगठन मंत्र को लेकर वर्चुअल मीटिंग की। उन्होंने इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना माहमारी में पार्टी के सभी कार्यकर्ता सेवा की भाव से लोगों के साथ जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि कोराना महामारी को लेकर कार्यकर्ता लोगों को जागरुक करें। उन्होंने कहा कि इस महामारी में स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाया जाय। हालांकि सरकार इस ओर काम भी कर रही है लेकिन विपक्ष ने इसमें नकारात्मकता फैलाई है। उनका दायित्व बनता है कि वे इस काल में सरकार के साथ लोगों की भलाई में समय दें। उन्होंने कहा कि इस समय कोई भी विपक्षी पार्टी पाड़ितों की सुधि नहीं ले रही है।

उन्होंने स्वच्छता के लिए भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय को 15000 डिटॉल साबुन एवं 1000 मास्क उपलब्ध कराया। साथ ही 200 ऑक्सीमीटर भी जल्द उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई तरह की महामारी इस देश में आ चुके हैं। लेकिन वो चली गई। इसी तरह हमलोग सरकार के निर्देश का पालन कर कोरोना को भी भारत से भगा सकते हैं। कोरोना शुरु होने के बाद जल्द इसके लिए वैक्सिन बना लेना यह भारत के वैज्ञानिकों की कार्यक्षमता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के क्रिया क्लापों को दर्शाने को काफी है। इस बैठक वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने की। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रविचंद्र सिन्हा, अर्जुन शर्मा ने भी अपने-अपने विचार में रखे। वक्ताओं मनें जिला महामंत्री जितेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता मनीष चौधरी,  जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शंकर चौधरी, जिला संयोजक चुनाव आयोग सेल डॉo अरविंद कुमार सिंह सहित लोग शामिल हुए।

Install App