एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के कोरोना टीका लगवाने का असर बिहार के मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, जहां पर मुस्लिम समाज के लोग जो पहले टीका लेने से इनकार कर रहे थे, वह अब धीरे-धीरे टीका लगवा रहे हैं.
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कोरोना का टीका लेने वाली तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और इसी तस्वीर का फायदा बिहार के मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में भी मिल रहा है, जहां पर मुस्लिम समाज के लोग जो पहले टीका लेने से इनकार कर रहे थे, वह अब धीरे-धीरे टीका लगवा रहे हैं.
सीमांचल का अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिला मुस्लिम बहुल है और यहां की कुल आबादी लगभग 1.25 करोड़ है, इस इलाके में असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी 5 विधायक हैं, जो 2020 के विधानसभा चुनाव में जीते हैं.