क्राइमप्रदेशसीतामठी

चर्चित मोहरी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 5 अपराधी गिरफ्तार , तिहार में बंद विकाश झा उर्फ कालिया के गैंग ने घटना को दिया था अंजाम

1 Mins read

रिपोर्ट :- चन्दन देव

जिले के डुमरा थाना अन्तर्गत पशुपालन कार्यालय के पास नन्दकिशोर राय ( मोहरी ) की गोली मारकर हत्या के मामले में सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में गठित टीम द्वारा कांड का उद्भेदन करते हुए तिहार जेल में बंद विकाश झा उर्फ कालिया गैंग के 5 अपराधियों को धर दबोचा गया है। बता दें कि इस संबंध में डुमरा थाना कांड स0-202 / 21 दिनांक 04.06.21 धारा -302 / 34 भा 0 द 0 वि 0 एवं 27 आर्स एक्ट दर्ज किया गया है ।
बताया गया है कि इस मामले में आनिल कुमार यादव के द्वारा काटा चौक की जमीन ( जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ है) को लेकर तिहाड़ जेल में बंद विकाश झा उर्फ कालीया को नन्दकिशोर राय की हत्या करने के लिए जमीन में से कुछ हिस्सा देने की बात पर उसके गैंग के सदस्य शुभेष कुमार झा , दिव्यांश कुमार एवं शुभम कुमार के द्वारा घटना का अंजाम दिया गया था । इस मामले में विकाश झा गैंग के इस तीनो शार्प शूटर के पास से हथियार की भी बरामदगी हुई है। वहीं घटना में उपयोग किया गया अपाचे बाइक भी मिली है। वहीं पुलिस ने इस मामले में ही रामजी यादव एवं अनील कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। इस घटना में एसपी के द्वारा जो टीम गठित हुई थी उसमें एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हुलास कुमार’ थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ,  पु०नि ० विजय कुमार यादव के सााथ अन्य पुलिस बल शामिल रहे।

Install App