आप बिहार (Bihar) या बंगाल (West Bengal) में रहते हैं या इन राज्यों के भ्रमण का कार्यक्रम बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। पूर्व रेलवे प्रशासन (Eastern Railway) ने इन राज्यों में चलने वाले 14 ट्रेनों को रद्द (Cancle) करने का फैसला किया है। इन्हें पिछले महीने रद्द कर दिया गया था।
सियालदह सहरसा हाटे बाजारे एक्सप्रेस भी चल पड़ेगी
सियालदह से कटिहार, थाना बिहपुर, नौगछिया, महेशखूंट, मानसी होते हुए सहरसा जाने वाली 03163 और 03164 हाटे बाजारे एक्सप्रेस भी अगले सप्ताह से चलने लगेगी। पूर्व रेलवे से मिली सूचना के अनुसार यह ट्रेन सियालदह से 16 जून जबकि सहरसा से 17 जून से अपने पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार चलेगी। इसी के साथ सियालदह से पूर्णिया होकर सहरसा जाने वाली 03169 और 03170 हाटे बाजारे एक्सप्रेस भी अगले सप्ताह से चलने लगेगी। यह ट्रेन सियालदह से 17 जून से जबकि सहरसा से 18 जून से चलेगी।
भागलपुर-दानापुर एक्सप्रेस भी बहाल
रेलवे ने बिहार के दक्षिण पूर्वी शहर भागलपुर से दानापुर के बीच चलने वाली 03401 और 03402 इंटरसिटी एक्सप्रेस को फिर से चलाने का निर्णय लिया है। 03401 ट्रेन आगामी सोमवार, 14 जून, को भागलपुर से और उसी दिन 03402 ट्रेन दानापुर से चल पड़ेगी। यह ट्रेन दक्षिण पूर्व बिहार को प्रदेश की राजधानी पटना से जोड़ती है। इससे सुलतागंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर, किउल, लखीसराय, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा आदि के यात्रियों को भी लाभ होगा।
भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस एक बार फिर पटरी पर
पूर्व रेलवे के मुताबिक बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) से मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के बीच चलने वाली 03419 और 03420 स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) को फिर से चलाने का फैसला हुआ है। यह ट्रेन आगामी सोमवार, मतलब 14 जून 2021 से चलने लगेगी। यह ट्रेन बीते चार अप्रैल से ही रद्द चल रही है। इसके शुरू हो जाने से उत्तर बिहार का ट्रेन संपर्क मुंगेर और भागलपुर जैसे दक्षिण पूर्व बिहार के जिलों से बहाल हो जाएगा।