सोने की कीमत में हलचल का दौर एकबार फिर हलचल का दौर शुरू हो गया है। पिछले में लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद इस हफ्ते सोने की कीमत में बढ़त का दौर शुरू हो गया है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दो दिन सोने की कीमत में लगातार तेजी दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार और दूसरे दिन मंगलवार को सोने की कीमत में अच्छी तेजी देखी गई। ऐसे में आज इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन लोगों की नजर इस बात पर रहेगी की आज सोने की क्या चाल रहती है। मंगलवार को 24 कैरेट सोने के रेट 49000 रु और चांदी के दाम 71000 रु के ऊपर पहुंच गए।
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी देखी गई। मंगलवार यानी 8 जून को सोने की कीमत में 241 रु प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ ही 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 49047 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इससे पहले सोमवार को इसकी कीमत 48806 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। सर्राफा बाजार में मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 49047 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 44927 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 36785 रुपये, 18 कैरेट वाले सोना 36785 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 28692 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर टेड कर रहा था।
मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 544 रुपये प्रति किलो महंगा हो गयी। चांदी के दाम प्रति किलो 70750 रु से चढ़ कर 71294 रु पर पहुंच गए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सोना करीब 5 महीने के उच्च स्तर 49,700 रुपए पर पहुंच गया था। वहीं जानकारों का कहना है कि उतार-चढ़ाव के बीच सोना अभी कम से कम एक-डेढ़ साल तक ऊंचे स्तर पर बना रहेगा। दिवाली के आसपास सोने में 10 से 15 फीसदी तक का उछाल आ सकता है।
15 जून 2021 से लागू होगी गोल्ड हॉलमार्किंग
आपको बता दें कि 15 जून 2021 से सोने के जेवरों पर हॉलमार्किंग का नियम लागू हो जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने इस फैसले को 1 जून की बजाए 15 जून से लागू करने का फैसला लिया है। सोने-चांदी की ज्लैवरी की शुद्धता की प्रमाणिकता हॉलमार्किंग से नापी जाती है।
7000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा सस्ता मिल रहा है सोना
आपको बता दें कि सोना फिलहाल प्रति 10 ग्राम 49000 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है। लिहाजा सोना अपने ऑलटाइम हाई से तकरीबन 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। लेकिन जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में इसकी कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है। कोरोना संकट को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल की तरह सोना इस साल भी नए रिकॉर्ड बना सकता है।
60,000 रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है सोना
इन लोगों का कहना है कि इस साल सोना 56000 के रिकॉर्ड स्तर को भी पार कर सकता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को भी पार कर सकता है। लिहाजा सोना खरीदारों को या फिर निवेशकों को अभी सोना खरीद लेना चाहिए। ताकि आने वाले दिनों में अच्छा रिटर्न मिल सके।
सोना खरीदें या करें थोड़ा और इंतजार ?
दरअसल पिछली बार कोरोना संकट के दौरान सोना उच्चतम कीमत का नया रिकार्ड बनाया था। अगस्त, 2020 में सोने की कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी। ऐसे में फिलहाल सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 7000 रुपए सस्ता मिल है। इन लोगों के मुताबिकअगर अभी आप सोना या चांदी खरीदते हैं तो जरूर यह फायदे का सौदा होगा।