खगड़ियाप्रदेश

आधारभूत संरचनाओं का शीघ्र निर्माण पूरा करे भवन निर्माण विभाग : जिलाधिकारी

1 Mins read

जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने शनिवार को भवन निर्माण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में निर्माणाधीन भवनों के बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट तलब किया। जहां अभियंत्रण महाविद्यालय, संयुक्त अधिकारी आवासीय परिसर, पॉलीटेक्निक कॉलेज आदि आधारभूत संरचनाओं के शीघ्र निर्माण पूर्ण किये जाने को लेकर उन्होंने निर्देश दिए। डीएम ने कहा की जिस भी योजना पर कार्य हो रहा है उसकी गुणवत्ता का भरपूर ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा योजना ज्यादा लंबा खिंचे नहीं इसके लिए अधिकारी उस योजना का मॉनिटरिंग भी अपने स्तर से करते रहे। मौके पर एडीएम शत्रुंजय कुमार मिश्र के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Install App