Politicsबड़ी खबरभारत

यूपी चुनाव : गठबंधन से पहले जोर आजमाइश का गणित जारी, बड़ी बहन अनुप्रिया मिली अमित शाह से तो छोटी बहन ने अखिलेश का खटखाया दरबाजा

1 Mins read

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है. गुरुवार को दिल्ली में अनुप्रिया पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की तो उनकी छोटी बहन पल्लवी लखनऊ में अखिलेश यादव से मिलीं.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में यहां गठबंधन की जोर आजमाइश भी शुरू हो गई है. गुरुवार को अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की तो वहीं शुक्रवार को उनकी छोटी बहन पल्लवी पटेल ने लखनऊ में पूर्व CM अखिलेश यादव से मुलाकात की. माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पल्लवी पटेल अखिलेश की सपा के साथ मिलकर चुनाव में उतर सकती हैं.

पल्लवी पटेल

दरअसल, बीजेपी को मात देने के लिए अखिलेश की समाजवादी पार्टी छोटी-छोटी पार्टियों के साथ मिलकर एक मजबूत गठबंधन बनाने में जुटी है. उसकी नजर अनुप्रिया पटेल के अपना दल (एस) पर भी है, लेकिन अनुप्रिया पटेल के सपा के साथ जाने की फिलहाल तो कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. हाल में ही अनुप्रिया पटेल ने अमित शाह से मुलाकात की और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही उनकी पार्टी से दो लोगों को यूपी कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है.

2017 में अखिलेश के साथ चुनाव लड़ चुकी हैं पल्लवी

हालांकि, उनकी छोटी बहन और अपना दल (कृष्णा) गुट की नेता पल्लवी पटेल अखिलेश के साथ आ सकती हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भी पल्लवी पटेल की पार्टी ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि, उनकी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी पल्लवी पटेल की पार्टी अखिलेश के साथ जा सकती है.

Install App