प्रदेशबड़ी खबरसीतामठी

नशे की इंजेक्शन लेकर देता था लूटकांड को अंजाम, सीतामढ़ी पुलिस ने महज 24 घंटे में सीएससी लूटकांड के अपराधियों को किया गिरफ्तार

1 Mins read

रिपोर्ट : चंदन देव

सूबे में आपराधिक घटना आए दिन घटित होती रहती है। जिसको लेकर पुलिस को काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ती है। पुलिस पर कार्य नहीं करने से लेकर अपराधियों से सांठ-गांठ के भी आरोप लगते रहे हैं। लेकिन सीतामढ़ी पुलिस कप्तान हरकिशोर राय राय के नेतृत्व में हो रही कार्रवाई ने इसपर बिल्कुल लगाम लगा दिया है। जिस तरह पुलिस ने कातिब हत्याकांड का उद्भेदन कर कातिल को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया उसी तरह महज 24 घंटे में ही जिले की पुलिस ने सीएससी लूट कांड में शामिल 5 अपराधियों का उद्भेदन करते हुए उन्हें धर दबोचा। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि वे नशे के इंजेक्शन भी लेते हैं। पुलिस को इनके पास से लूटे गए रकम में से 28800 रुपये बरामद होने के साथ-साथ एटीएम, पॉश मशीन, मरफू मशीन एवं कई कागजात बरामद हुए हैं। वहीं अपराधियो के पास से लूट में प्रयुक्त दो बाइक और एक देसी पिस्टल एक जिंदा कारतूस भी मिला है। गिरफ्तार अपराधियों में पुनौरा थाना के मनियारी गांव निवासी आदर्श कुमार उर्फ गोपी राय, डुमरा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव निवासी रवि यादव उर्फ नबाब, विकाश यादव उर्फ विकास दुबे एवं रूपेश पटेल तथा पुनौरा भारती नगर वार्ड 3 निवासी आकाश राज के रूप में हुई है। वहीं एसपी द्वारा गठित टीम में प्रशिक्षु डीएसपी हुलाश कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी उपेन्द्र महतों, सुबोध कुमार, पुनौरा प्रभारी शम्भुनाथ सिंह के अलावे सिपाही ओम प्रकाश एवं गणेश शर्मा शामिल थे।

बरामद रुपेय, एडीएम, पॉश मशीन एवं हथियार

सीएसपी संचालक से हुई थी 85 हजार की लूट
जिले के सीतामढ़ी-शिवहर एनएच-104 पर पुनौरा ओपी क्षेत्र के पमरा चौक के पास शनिवार को तीन अपराधियों ने दुकान में घुसकर ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) के संचालक पमरा टोला निवासी राजू कुमार उर्फ शंकर से पिस्टल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि राजू शनिवार करीब 11 बजे घर से 85 हजार रुपये लेकर दुकान पर पहुंचा था। इसी दौरान तीन अपराधियों ने दुकान पर आकर मोबाइल रिचार्ज करने को कहा। इसी दौरान तीनों अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया। जब राजू ने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने उसके सामने पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी दी और लुटेरे रुपयों से भरा बैग लेकर बेरबास गांव की ओर भाग निकले थे।

 

Install App