प्रदेशमोतिहारी

नदी के कटाव से दर्जनों घर हुए तबाह, अब लोग कह रहे हैं कि साहब बचा लीजिये हम लोगों को !  मचान बनाकर कर रहे हैं गुजारा

1 Mins read

अंबालिका

सुगौली प्रखंड के सिकरहना नदी में हो रहे कटाव से लोगों में काफी दहशत देखा जा रहा है। नदी के कटाव व लगातार हो रही बारिश ने प्रखंड के उत्तरी छपरा बहास पंचायत के भवानीपुर गांव के दर्जनों लोगों को बेघर कर दिया है। लोगों के घर नदी के कटाव में सम्मिलित हो चुके हैं। ऐसे कटाव पीड़ित मचानों में रहने के विवश हैं। बस इनलोगों के पास सिर्फ सरकारी सहायता की ही आस बची है। अधिकारियों के सामने ये गुहर लगा रहे हैं कि साहब अब बचा लीजिये हमें।

नदी का बहाव

कटाव के तांडव से लोग हैं खौफजदा

इस इलाके में नदी के कटाव ने ऐसा तांडव मचा रखा है कि लोग अपने घरों के सामानों को सुरक्षित रखने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। बताया जाता है कि नदी के कटाव से करीब करीब 200 घरों के अस्तित्व को खतरा पहुंचा है। जिसके कारण लोगों में दहशत देखा जा रहा है। लोग अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करते देखे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस हालत में न तो उनको कोई देखने वाला है न ही अभी तक कोई मदद मिली है।

घर के ईट को ले जाते ग्रामीण

17 घर नदी में हो चुके हैं  विलीन

यहां स्थिति इतनी भयावह है कि नदी के कटाव ने अभी तक करीब 17 लोगों के आशियाने को उजार दिया है। जिनके घर कटाव के कारण नदी में समा गए। लोगों का कहना है कि इस विकट परिस्थिति में भी अगर सरकार साथ नहीं देगी तो फिर उसका काम क्या है। लोगों ने कहा कि न तो सरकारी मदद अभी तक मिली है न ही कोई जनप्रतिनिधि की नजर ही उनलोगों के ऊपर पड़ी है।

 

 

 

Install App