नालंदाप्रदेश

बिहारशरीफ : रेलवे ठेकेदार की ट्रेन इंजन से कटकर दर्दनाक मौत, बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन की घटना, जांच में जुटी पुलिस

1 Mins read

महमूद आलम

जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश में एक व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गया। मृतक की पहचान गौड़ागढ़ निवासी विष्णु यादव के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक रेलवे का ठेकेदार था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक अपनी खेत में लगे मूंगफली की फसल को देखने जा रहा था। वहीं रास्ते में वह चाय की दुकान पर भी रुकता। इधर इसकी सूचना मिलने पर रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल उसके शव को भेज दिया है। रेल पुलिस के राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

Install App