क्राइमनालंदाप्रदेश

पिस्टल के साथ तीन युवक बाइक से पहुंचे, ग्रामीणों ने हथियार के साथ एक को धर-दबोचा, दो भागने में सफल, किया पुलिस के हवाले

1 Mins read

महमूद आलम

पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जगीराहां गांव में ग्रामीणों ने पिस्टल के साथ एक युवक को पकड़ उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक के साथ दो अन्य भी थे, जो बाईक से भागने में सफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के सुन्दरापुर बढ़ई टोला निवासी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही युवक के साथ आए अन्य दो बाईक सवारों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। लेकिन समय रहते हुए ग्रामीणों ने उसे धर-दबोचा। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि लोहरगांवा निवासी शिव पासवान एवं दिलावरपुर निवासी श्यामनंदन कुंअर को भी शराब के मामले में जेल भेजा गया है।

 

Install App