महमूद आलम
जिले में आए दिन रफ्तार के कहर से लोगों की जान जा रही है। सड़क पर नित्य दिन हादसे के लोग शिकार होते हैं। लेकिन फिर भी बाइक सवार इन घटनाओं से सबक नहीं ले रहे हैं। एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ एकंगरसराय मार्ग स्थित सुढ़िबिगहा गांव से भी कुछ ऐसी ही खबर है। जहां दो बाइक सवार की मौत अज्ञात वाहन के ठोकर लगने हुई है। मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के भरेनी गांव निवासी कामेस्वर प्रसाद के पुत्र नागेन्द्र प्रसाद एवं जूनियार गांव निवासी चंद्रिका राम के पुत्र शैलेन्द्र राम के रुप में की गई है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नागेंद्र प्रसाद अपने किसी रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए शैलेंद्र राम को साथ लेकर बेन गए थे। शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद आज सोमवार को दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापास अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के सुढ़िबिगहा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ़ सदर अस्पताल भेज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।