खगड़ियाप्रदेश

गोगरी के भोजुआ ग्राम निवासी मनमन बने जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता, कई नेताओं ने दी बधाई

1 Mins read

युवा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने जिले के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र स्थित भोजुआ ग्राम निवासी प्रशांत गौरव उर्फ मनमन बाबा को जिले का मुख्य प्रवक्ता बनाया है। उक्त जिम्मेदारी उनके पार्टी के प्रति निष्ठा पूर्ण कार्य के बदले दी गई है। इधर मनमन बाबा को जिले के मुख्य प्रवक्ता बनाये जाने के बाद कई जेडीयू नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मंत्री आर.एन सिंह सहित परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार, जेडीयू जिला अध्यक्ष बबलू मंडल आदि ने उनके मनोयन पर बधाई दी है। इस बावत नव मनोनीत जिला मुख्य प्रवक्ता मनमन बाबा ने बताया कि पार्टी की तरफ से उनको जो दायित्व दी गई है वो निष्ठापूर्ण उसका निर्वहन करेंगे। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, परबत्ता विधायक सहित सभी वरीय नेताओं का आभार जताया है। मनमन बाबा को बधाई देने वालों में जेडीयू के लोकसभा प्रभाई विक्रम यादव, युवा जेडीयू जिला अध्यक्ष इंजीनियर राज, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रांका सहाय, ध्रुव शर्मा, धर्मदेव पटेल, कुमार रवि, लालबिहारी चौरसिया आदि जिले के नेता शामिल हैं।

 

 

Install App