महबूब आलम
नालंदा पुलिस को चोरी की तीन वारदात को अंजाम देकर चोरों ने बड़ी चुनौती दे दी है। लेकिन पुलिस किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है। ऐसे में लोगों में चर्चा है कि क्या पुलिस चोरी की घटना में संलिप्त अपराधियों को तलाशने में विफल हो रही है। दरअसल जिला मुख्यालय अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों ने पिछले 48 घंटों के भीतर तीन बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इन सभी चोरी की घटना को लेकर अब नालंदा पुलिस कटघरे में है।
एसडीओ कार्यालय कर्मी के घर हुई चोरी
बिहार थाना क्षेत्र के सुंदरगढ़ मोहल्ला निवासी सह एसडीओ कार्यालय कर्मी दीपक कुमार के घर चोरी की तीसरी वारदात हुई है। कर्मी ने बताया कि वे शनिवार को अपने पूरे परिवर के साथ अपने ससुर के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने नवादा गए थे। जब वे बुधवार की सुबह अपने घर वापस लौटे तो घर के अंदर की हालात देखकर दंग रह गए। घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था और कपड़े इधर-उधर बिखरे पड़े थे। कर्मी के अनुसार चोरों ने बड़े आराम से उनके घर से जेवरात, नकदी सहित कई महंगे सामानों पर हाथ साफ किया है। उन्होनें बताया कि चोर छत के सहारे घर में घुसा और 15 लाख रुपये कीमत के जेवरात एवं 35 हजार नगद की चोरी कर ली। इधर चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच करने में जुट गई।
इससे पूर्व दो और घटना हुई घटित
इसके पूर्व नगर थाना क्षेत्र के गढ़परशादी वाले घर में चोरी हुई थी। वहीं बैगनाबाद में बंद पड़े बैंक प्रबंधक के घर से भी लाखों की चोरी की घटना घट चुकी है। जिसका पुलिस अभी तक कोई उदभेदन नहीं कर सकी है। आज फिर एसडीओ ऑफिस के कर्मी के घर लाखों की चोरी की वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।