खगड़ियाप्रदेश

जल्द रेलवे आरओबी का बनेगा पहुंच पथ, डीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर भू-अर्जन पदाधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश

1 Mins read

खगड़िया रेलवे ओवरब्रिज के लिए जल्द पहुंच पथ बनकर तैयार होगा। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से कार्य तीव्र गति से किये जा रहे हैं। डीएम आलोक रंजन घोष ने आरओबी के लिए अधिगृहित किये जा रहे भूमि का निरीक्षण कर भूअर्जन पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारी को जल्द से जल्द भूमि अधिगृहित की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही है। बता दें कि शहर के अस्पताल रोड और गोशाला रोड में आरओबी पुल के नीचे कई वर्षों से पहुंच पथ का काम अटका हुआ था। लेकिन अब इसके जल्द पूरे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Install App