इण्टर परीक्षा देकर लौट रहे पिता पुत्र की बाइक में दूसरे बाइक सवार ने मारी टक्कड़, 3 गंभीर रूप से जख्मीखगड़िया। जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के पास एनएच 31 पर दो बाइक की भिड़ंत में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। इनमे एक कि हालात नाजुक बनी हुई है। घटना मंगलवार शाम करीब 4.30 की बताई जा रही है। घायलों की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्किपुर निवासी मुकेश यादव और बेलदौर थाना क्षेत्र के पिरनगरा निवासी अशोक शर्मा और उनके पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है। इनमे अशोक शर्मा को गंभीर चोट लगी है। जबकि दोनों अन्य घायल थोड़े गंभीर बताए जा रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुफसिल जेपी यादव ने बताया कि दो बाइक की भिड़ंत में 3 लोग जख्मी हुए हैं। जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
पुत्र को परीक्षा दिला घर लौट रहे थे मुकेश यादव
इस बावत सदर अस्पताल में इलाजरत अपने पिता मुश्किपुर निवासी मुकेश यादव के साथ मौजूद सूर्यम कुमार ने बताया कि वह इण्टर परीक्षा देने के बाद अपने पिता के साथ घर जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक जैसे ही एनएच 31 स्थित मुफसिल थाना के पास पहुंचा वहां विपरीत दिशा की ओर से आ रहे दूसरे बाइक से टकड़ा गया। जिससे घटना घटित हो गई। सूर्यम ने बताया कि इस घटना में वह बाल बाल बच गया है।