खगड़ियाप्रदेशबड़ी खबर

रेलवे की जमीन को भी नहीं छोड़ रहे मिट्टी माफिया, अहले सुबह से ही मिट्टी का हो रहा सौदा, पुलिस-प्रसाशन मौन

1 Mins read

खगड़िया। जिले में रेत और मिट्टी माफिया पुलिस और प्रसाशन की मिलीभगत से अवैध मिट्टी कटाई कर उसे बेच रहे हैं। ये सब कोई रात के अंधेरे में नहीं किया जा रहा है, बल्कि दिन के उजाले में खुलेआम हो रहा है। बावजूद इसके न तो पुलिस इसपर कार्रवाई करती दिख रही है। न ही जिला प्रसाशन इसपर दिलचस्पी दिखला रहा है। नतीजन पूरे जिले में जगह जगह अवैध रूप से मिट्टी की कटाई कर माफिया मालामाल हो रहे हैं। ताजा मामला मानसी थानां के एनएच 31 अनिल लाइन होटल के पास का है। जहां शनिवार सुबह से मिट्टी कटाई जोड़ों पर है।

 

स्थानीय थाना की होती है मिलीभगत

बताया जा रहा है कि खगड़िया जिले में जहां भी मिट्टी माफियाओं के कब्जा है वहां स्थानीय थाना पुलिस की संलिप्त होती है। लोगों की माने तो मिट्टी माफिया एक ट्रॉली मिट्टी की कीमत के रूप में 500 से 1000 रुपये वसूलते हैं। जो जिनमे स्थानीय थाना पुलिस की भी हिस्सेदारी होती है। हालांकि इन आरोपों को मानसी पुलिस के द्वारा नकारा जा रहा है। थानाध्यक्ष मानसी ने बताया कि उनको ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर इस संबंध में कोई शिकायत होती है तो फिर कार्रवाई जरूर की जाएगी।

खनन विभाग को राजस्व का नुकसान

बता दें कि मिट्टी खनन को लेकर खनन विभाग के कई निर्देश हैं। जिसके अनुसार कोई व्यक्ति अगर अपनी जमीन से भी तय मानक के अलावा मिट्टी की कटाई करता है तो उनको राजस्व का भुगतान करना पड़ता है। ऐसे में जिले के अलग अलग थानां क्षेत्रों में हो रही मिट्टी कटाई अवैध तो है ही, ऐसे माफिया राजस्व को भी नुकसान कर रहे हैं।

Install App