खगड़िया में इर्द उल फितर का त्योहार बहुत ही गर्मजोशी से मनाया गया। मंगलवार सुबह जिले के मुस्लिम भाइयों ने नवाज अदा करने के बाद इस त्योहार को आपसी साहिदारी के रूप में दिखाया। इस मौके पर क्या हिंदू क्या मुस्लिम, सभी ने एक दूसरे को गला लग बधाइयां दी। वहीं ईद उल फितर के मौके पर खगड़िया नगर परिषद के सभापति सीता कुमारी ने मुस्लिम भाइयों और महिलाओं से मिलकर उनको इस त्योहार की बधाई दी। इस मौके पर पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव भी मौजूद रहे। मनोहर यादव ने कहा कि विभिन्न धर्म और समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले त्योहार हमें आपस में मिलजुल कर, एक-दूसरे की खुशियों को बांटने का अवसर देते हैं। ईद का त्योहार भी सबको प्यार, आपसी भाईचारे तथा मदद की भावना का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है। इस पवित्र त्योहार में सभी जिले वासियों के साथ प्रदेश को लोगों को मनोहर यादव ने बढ़ाई दी है।