खगड़िया नगर परिषद के संभावित सभापति उम्मीदवार पर वर्तमान सभापति सीता कुमारी ने कई आरोप लगाए हैं। सीता कुमारी ने न्यूज बिहार 18 से बात में कहा कि संभावित सभापति उम्मीदवार के पति भगौड़ा हैं। जो दलाली का काम करते हैं। ये जानता को बखूबी मालूम है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने खगड़िया को लूट लिया और शहर में अमर्यादित काम करता हो वो कौन सा विकास करेगा। सभापति ने बताया कि बीते 15 वर्षों में खगड़िया शहर को दुरुस्त किया गया। शहर के कई विकाशयुक्त कार्य हुए हूं। बावजूद एक भगौड़ा और दलाल खगड़िया को बदनाम कर रहा है। उन्होंने बताया कि नगर सभापति उम्मीदवार के दलाल पति को कौन नहीं जानता है, वे महिलाओं के खिलाफ काम करते हैं।
मैंने खगड़िया को ड्रेनेज सिस्टम दिया
वर्तमान नगर सभापति सीता कुमारी ने बताया कि लोग दावा कर रहे हैं कि उन्होंने खगड़िया को फ्लां फ्लां दिया।।हकीकत ऐसा नहीं है। सभापति ने बताया कि खगड़िया शहर की स्थिति और प्रस्थिति के अनुसार सभी काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में जल निकासी का मुद्दा बहुत बड़ा है। जिसको लेकर मेरी नेतृत्व में काम हुए है। अब इसी का नतीजा है कि शहर को पानी मुक्त करने के लिए काम हो रहा है।
बरसाती मेंढक भी लड़ रहे हैं चुनाव
इस संबंध में नगर परिषद के पूर्व सभापति सह राजद के वरीय नेता मनोहर यादव ने कहा कि इस बार नगर परिषद में कई बरसाती मेढ़क हैं। जो चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेरे कार्यकाल मेरी पत्नी के कार्यकाल को लोग फेल बता रहे हैं। जबकि मेरे और पत्नी के कार्यकाल में खगड़िया नगर परिषद शुदृध्ध बना है। उन्होंने कहा कि तब कौन आया था जब शहर से जाम की समस्या और नाला निकासी की समस्या को देखना था।
दलाल झूठ बोल रहा है
नगर परिषद के पूर्व सभापति सह राजद के वरीय नेता मनोहर यादव ने बताया कि ये बताएं जो कार्य पूर्व में हो गया और जिसके लिए काम आगे बढ़ाया गया वो कैसे किसी दलाल का एजेंडा होगा। मनोहर ने बताया कि शहर में जल निकासी का डीपीआर 10/06/ 2019 को ही बोर्ड से पारित कर 18/11/19को एजेंसी चयन कर विभाग को भेजा गया था। तो उसकी वाहवाही एक दलाल क्यों ले रहा है। उन्होंने बताया कि ये अप्रैल 2021को ही स्वीकृत हो गया था। करोना के कारण थोड़ा विलम्ब हुआ है। अब यह अमलीजामा पहनाया जा रहा है।