भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्त्ता संजय खंडेलिया ने नगर परिषद खगड़िया क्षेत्र की बदहाल स्थिति पर जमकर हल्ला बोला है। उन्होंने गुरुवार देर शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नगर परिषद खगड़िया में विकास के कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पंद्रह साल से नगर परिषद में एक नकारा नेतृत्व काम कर रहा था। जिन्होंने अपने निजी स्वार्थ के लिए लोगों को मिलने वाली न्यूनतम सुविधाओं से वंचित रखा। उन्होंने कहा कि खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष की अगुवाई में अब शहर की तस्वीर बदलने वाली है। जल्द ही खगड़िया नगर परिषद के लिए ड्रेनेज सिस्टम बनकर तैयार होगा और लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी।

बदहाल सड़के होंगी दुरुस्त
भाजपा नेता खंडेलिया ने कहा कि नगर परिषद में सिर्फ दरबारियों का विकास हुआ। शहर का स्टेशन रोड एक दशक से जर्जर स्थिति में है। लेकिन नगर परिषद के जनप्रतिनिधि अपने जिम्मेदारी से भाग खड़े हुए। उन्होंने कहा नगर परिषद के बोर्ड को बिहार सरकार द्वारा भंग कर दिया गया और अपर जिला पदाधिकारी को इसका प्रशासक नियुक्त किया गया है। भाजपा नेता ने कहा कि खगड़िआ के लोकप्रिय जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में नगर परिषद क्षेत्र के निवासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलना तय दिख रहा है। जिला पदाधिकारी अलोक रंजन घोष ने पहल की तो सूबे के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर की सक्रियता से उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने तत्काल विशेष परिस्थिति मे 79 लाख रूपए की राशि नगर परिषद खगड़िआ को दिलाया है। जिससे अब स्टेशन रोड की जर्जर स्थिति में सुधार संभव हुआ है।

48 करोड़ 560 लाख की लागत से बनेगा ड्रेनेज सिस्टम
खंडेलिया ने कहा कि जिला पदाधिकारी खगड़िया के व्यक्तिगत अभिरुचि लेने के कारण खगड़िआ शहर के एक बड़े हिस्से के ड्रेनेज सिस्टम के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करा लिया गया है। बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना MM7NY 2- PHASE-1 स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज वर्क के तहत खगड़िआ नगर परिषद के संसारपुर के विद्यार्थी टोला से परमानंद पुरढाला, होमगार्ड, पटेल चौक, गौशाला रोड, प्रहलाद मिल, पूर्व सांसद रेणु सिंह आवास, बिजली ग्रिड, अशोक नगर, डीएवी चौक, ओम हॉस्पिटल, सन्हौली पंचायत भवन, बाजार समिति, रोज बड़ एकेडमी, राबड़ी नगर होते हुए पैरवा धार तक आरसीसी ड्रेन स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज वर्क का कार्य 48,56,73,000 रुपया से कराने का प्रस्ताव तैयार कराकर राज्य सरकार को भेजा गया है। खंडेलिया ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और सांसद चौधरी महबूब अली केसर से दूरभाष से हुई बात का हवाला देते हुए बताया कि जैसे ही जिला पदाधिकारी के द्वारा भेजा गया प्रस्ताव राज्य सरकार को प्राप्त होगा। आवश्यक कारवाई अविलम्ब सुनिश्चित कराई जाएगी।