खगड़ियाप्रदेशबड़ी खबर

शिक्षक संघ की बैठक में संघ की मजबूती सहित शिक्षकों की मांग पर की गई चर्चा

1 Mins read

उच्च विद्यालय कन्हैया चक परबत्ता के प्रांगण में शिक्षक संघ बिहार जिला इकाई खगड़िया की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह तथा संचालन जिला सचिव अशोक यादव ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक संघ बिहार हमेशा शिक्षक हित के लिए काम करती रही है । यदि जरूरत पड़ी तो शिक्षक संघ बिहार आगे भी शिक्षकों के लिए संघर्ष करती रहेगी । इसीलिए संघ की मजबूती हमारी पहली प्रार्थमिकता है। बैठक में जिला कमेटी और प्रखंड कमेटी के दर्जनों पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से प्रखंड में सदस्यता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को शिक्षक संघ बिहार में जोड़ने का संकल्प लिया । साथ ही जल्द से जल्द संघ की परबत्ता प्रखंड इकाई के गठन का भी निर्णय लिया । बैठक के उपरांत परबत्ता प्रखंड के उपस्थित सदस्यों ने सदस्यता लेकर सदस्यता अभियान की शुरुआत भी किए। बैठक में जिला अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, जिला सचिव अशोक यादव, जिला कोषाध्यक्ष मनीष प्रियदर्शी, जिला अनुशासन समिति के अध्यक्ष निलेश चौधरी, विधि सलाहकार समिति के अध्यक्ष रविशंकर कुमार, राज्य प्रतिनिधि आलोक रंजन, संयुक्त सचिव प्रभास कुमार कर्ण, सुबोध कुमार, विजय कुमार, औरंगजेब आलम, गुड्डू प्रसाद यादव, रियाज अली, गोगरी प्रखंड कोषाध्यक्ष अन्नू राज , चौथम प्रखंड सचिव अजय कुमार, अरुण कुमार, परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष तिरंजय कुमार, सचिव चंदन कुमार, धीरेंद्र कुमार, सुरजकांत प्रसाद, राजीव कुमार, अरविंद कुमार, अंजनी कुमार, मिथिलेश मधुप, शंभू रजक, रंजीत कुमार, संजीव कुमार, वकील शर्मा, योगेंद्र गुप्ता आदि दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

Install App