खगड़ियाप्रदेशबड़ी खबर

रक्षाबंधन पर खगड़िया डीएम को नन्ही बच्चियों ने बांधी राखी, जिले वासियों को डीएम ने दी बधाई

1 Mins read
खगड़िया जिले के बचपन प्ले स्कूल और किडजी प्रीस्कूल की बच्चियों ने बुधवार को रक्षाबंधन के मौके पर डीएम आलोक रंजन घोष की कलाइयों में राखी बांधी। इस मौके पर किडजी प्रीस्कूल की डायरेक्टर पुष्पा कुमारी और बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार मौजूद रहे।
बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि खगड़िया डीएम अपने व्यस्त समय में से कुछ समय बच्चों के साथ बिताकर अपनी सादगी का परिचय दिया है। उन्होंने बताया कि दोनो स्कूल के बच्चे डीएम के हाथों में राखी बांधकर उत्साहित हैं।
इधर किडजी प्रीस्कूल की डायरेक्टर पुष्पा कुमारी ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के आपसी रिश्ते और संस्कृति का परिचाई है। जो रिश्तों में मिठास लाता है। वहीं खगड़िया डीएम ने कहा कि प्ले स्कूल नन्हे बच्चों के लिए ऐसी सीढी है जो उनको सामाजिक, पारिवारिक रिश्तों के साथ आमदिनो के क्रियाकलाप सहित शिक्षा देता है। उन्होंने रक्षाबंधन पर बच्चों सहित जिलेवासियों को बधाई दी है।
Install App