खगड़ियाप्रदेशबड़ी खबर

आजादी के अमृत महोत्सव मौके पर निकली तिरंगा यात्रा, भारत माता की जयकारे से गूंज उठा शहर

1 Mins read

खगड़िया शहर में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव (75 वर्ष पूरे होने पर) मौके पर खगड़िया शहर में तिरंगा रैली निकाला गई। इस दौरान लोगों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज को अपने अपने घरों में लगाने की अपील भी की गई। गौरतलब है कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया ने की। मौके पर कई लोगों की उपस्थिति देखी गई। जिसमें भाजपा नेता रवीश चंद्र बंटा, विश्व हिंदू परिषद के नितिन कुमार चुन्नू सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे। तिरंगा यात्रा शहर के सरस्वती विद्यामंदिर से निकलकर सागरमल चौक होते हुए एसडीओ रोड, स्टेशन रोड, थाना रोड होकर पुनः सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचा। बता दें कि इस यात्रा के दौरान भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। वहीं लोगों ने कहा कि इस आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर समूचा भारत गौरवान्वित है।

इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य विद्यानंद सिंह , कमलेश पाण्डेय, यदुपति , राजेश कुमार सिन्हा , उमेश सिंह , प्रकाश कुमार , संजय सरकार , प्रशांत कुमार , पूनम वर्मा , साधना कुमारी , रीना सिन्हा , राखी गुप्ता , रूबी कुमारी एवं नूतन कुमारी उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात् प्रधानाचार्य के नेतृत्व में 15 अगस्त की तैयारियों की रूप रेखा तैयार की गयी।

Install App