जैसे जैसे नगर निकाय चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे खगड़िया शहर में राजनीतिक तापमान भी बढ़ रहा है। नगर निकाय चुनाव में अपने भाग्य आजमाने के लिए प्रत्याशियों का आना जारी है। इसी बीच नगर परिषद सभापति चुनाव में एक नाम समाजसेवी धर्मेंद्र यादव उर्फ धारो यादव का भी नाम मंगलवार को सामने आया है। जो अपनी पत्नी बिंदु देवी को इस दंगल में उतार रहे हैं। मंगलवार को उनके और उनकी पत्नी के पोस्टर शहर के तमाम जगहों में देखे देखे गए। ऐसे में सभापति के कई उम्मीदवारों की चिंता बढ़ सकती है। क्योंकि धर्मेंद्र यादव की पकड़ खगड़िया शहरी इलाकों के अलावा नगर परिषद में नए जोड़े गए ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी मानी जाती है। NB18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे खगड़िया शहर और नप क्षेत्र को सुदृढ़ देखना चाहते हैं। शहर की स्थिति में सुधार हो इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी को चुनावी दंगल में लाने का फैसला किया है।
सड़क और जल निकासी होगी प्राथमिकता
धर्मेंद्र यादव ने बताया कि खगड़िया नप क्षेत्र की जनता अगर उनकी पत्नी को मौका देगी तो उनकी प्राथमिकता में सबसे पहले सड़क और जलनिकासी होगी। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर वार्डों में जलनिकासी सबसे बड़ी समस्या है। जिसको लेकर नगर परिषद के प्रतिनिधियों ने कोई कार्य नहीं किया। वहीं खगड़िया राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की जर्जर सड़क की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस सड़क के कारण लोग शहर में आना नहीं चाहते हैं। जबकि कई वर्षों से यह सड़क जर्जर हालत में है। उन्होंने कहा कि इसके भी जिम्मेदार नगर परिषद में जनता के प्रतिनिधि ही हैं।
भ्रष्टाचार पर लगाम की कही बात
समाजसेवी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि नगर परिषद खगड़िया लूट खसोट का अड्डा बना है। यहां कई मामले हैं जिसमे भ्रष्टाचार की बू आती है। उन्होंने कहा कि शहर में साफ सफाई के नाम पर क्या क्या हुआ है मौका मिलते ही इसपर नकेल कसा जायेगा। गौरतलब है कि नगर परिषद के नप सभापति के उम्मीदवार में धर्मेंद्र यादव अपनी पत्नी बिंदु देवी को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं।
