NB18 गोपालगंज
इस समय बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर है। जहां दो दिन पहले अपृहित एक छात्रा के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। खबरों के अनुसार गोपालगंज जिले के शेख पारसा गांव में मृतक छात्रा अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। बताया गया है कि मृतक छात्रा सिवान जिले के जीबी नगर थाना के चांडी गांव की रहने वाली थी। जो गोपालगंज के मांझा थाना के शेख परसा गांव में अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि दो दिनों पहले उक्त मृतक छात्रा पाने ननिहाल घर से कोचिंग करने के लिए धर्म परसा गई थी । जहां से उसका अपहरण कर लिया गया था। इधर मामले की जानकारी मिलते ही गोपालगंज पुलिस जांच में जुट गई है।