रवि वर्मा / रोहतास
रोहतास पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लूट की योजना को फिफल करते हुए एक अद्यतन अपराधी को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के जोरावरपुरा पुल के पास एक अपराधी लूट की योजना बना रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 5 फर्जी सीम के साथ एक बाइक की बरामदगी की है। अपराधी की पहचान जिले के दरिहट थानाक्षेत्र के बैरकअप गांव निवासी बबलू चौधरी उर्फ बंगाली चौधरी के पुत्र बिकलेश कुमार चौधरी उर्फ मिथिलेश चौधरी उर्फ खोखा के रूप में हुई है।
आभूषण दुकान लूट में है संलिप्ता
गिरफ्तार अपराधी खोखा का अपराधिक इतिहास है। पुलिस की माने तो ये कई कांडों में शामिल रहा है। मामले में रोहतास पुलिस कप्तान आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा कुछ दिनों पूर्व इटिमहां बाजार स्थित एक आभूषण दुकान में हुई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तारी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।