अंजनी कुमार कश्यप / भागलपुर
राष्ट्रीय सुर्ख़ियों में बने रहने वाले कमल किशोर मंडल स्नातकोत्तर आंबेडकर विचार विभाग में अपना योगदान दिया। संघर्ष की मिसाल बने कमल किशोर मंडल को आर्यभट्ट शोध छात्रावास में सम्मानित किया गया। इस मौके पर भुस्टा के महासचिव प्रोफेसर डॉक्टर जगधर मंडल, इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर के.के मंडल एवं आर्यभट्ट शोध छात्रावास के अधीक्षक सह मारवाड़ी महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय कुमार जायसवाल उपस्थित थे। बता दें कि कमल किशोर मंडल, डॉ संजय जायसवाल के द्वारा चलाए जा रहे फ्री यूजीसी नेट कोचिंग के छात्र रहे हैं। जो अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु डॉ संजय कुमार जायसवाल को देते हैं। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि कमल किशोर संघर्ष की मिसाल हैं। आप उम्मीद का दामन पकड़े रहें, सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने वैसे जरूरतमंद छात्र-छात्राओं से अपील की है कि जिन्हें यूजीसी नेट एवं प्रशासनिक अधिकारी के लिए परीक्षा की तैयारी करने की इच्छा हो और आपके पास संसाधन न भी हो, आप उनके संस्थान से संपर्क कर सकते हैं। महाविद्यालय के बाद के समय में इन छात्रों के लिए निशुल्क सेवा दे रहे हैं। जिसका लाभ भागलपुर के दर्जनों छात्र उठा रहे हैं। इस मौके पर प्रोफेसर जगदर मंडल ने कमल किशोर से छात्रों को मेहनत से पढ़ाने और जरूरतमंद की मदद करने की अपील की।