अंबालिका / मोतिहारी
दिल्ली के आनंद विहार से चल कर मुजफ्फरपुर जाने वाली 12558 सुपरफास्ट सप्तक्रांति ट्रेन ड्राइवर की सुझबूझ के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई है। दरअसल दरअसल मुजफ्फरपुर मोतिहारी रेलखंड के पीपरा स्टेशन के पास चिंतावनपुर कुँअरपुर हाल्ट के पास रेलखंड पर दोहरीकरण का काम चल रहा है। जिसमें काम कर रहे कंपनी के ठेकेदारों ने लापरवाही दिखाते हुए रेल पटरी का एक गाटर मुख्य लाइन के पास छोड़ दिया था। जिसे सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ड्राइवर ने देखते ही ट्रेन की इमर्जेंसी ब्रेक लगा दिया। जिससे एक भीषण दुर्घटना को टाला गया। गौरतलब है कि उक्त स्थल पर रेल पथ निरीक्षक नरेश कुमार भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि मोतिहारी की तरफ से अपने पूरे रफ्तार से आ रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस को देख काम कर रहे मजदूर घबरा गए और वहां से अलग हट गए। लेकिन अचानक जब ड्राइवर की नजर उस जगह गई तबतक गाडर ट्रेन में फंस गया और कुछ दूरी तक ट्रेन के साथ घसीटता रहा और ट्रेन पटरी से उतर गई।

यात्रियों में मची अफरातफरी
ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने के बाद ट्रेन के यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद यात्री बिना कुछ सोचे समझे ट्रेन से कूदने लगे। हालांकि ट्रेन में चल रहे स्कोट पार्टी के जवान मयंक कुमार ने तत्परता दिखाते हुए सभी बोगियों में खबर किया कि आग नही लगी है। बल्कि ट्रेन को ब्रेक लगाना पड़ा है।