अपना बिहारक्राइमखगड़िया

प्रेमिका से मिलने गए युवक को पिता और भाई ने नदी में धकेला, एसडीआरएफ टीम शव की तलाश में जुटी

1 Mins read

सार 

अपनी प्रेमिका से मिलने गया एक प्रेमी लापता हो गया। प्रेमिका के घरवालों ने युवक को खगड़िया जिले के बागमती नदी धक्का दे गिरा दिया। अब एसपी खगड़िया के सख्त ऐक्शन में प्रेमिका के पिता की गिरफ्तारी हुई है। युवक की तलाश में एसडीआरएफ को लगाया गया है। 

खगड़िया जिले के अलौली में प्रेमिका से मिलने गए एक प्रेमी को नदी में धक्का दे गिराने का एक मामला सामने आया है। जिसके शव तालाश में एसडीआरएफ को लगाया गया है। युवक की पहचान खगड़िया के गंगौर थाना क्षेत्र स्थित धूसमुरी बिशनपुर निवासी अर्जुन पासवान के पुत्र विशाल पासवान के रूप में की गई है। खगड़िया पुलिस ने इस मामले में अलौली के श्यामघरारी गांव निवासी प्रेमिका के पिता सुजीत पासवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि विशाल को उसकी प्रेमिका के पिता और भाई ने अन्य सहयोगी की मदद से बागमती नदी में फेंका है।

चाचा ने थाना में दर्ज कराई थी रिपोर्ट

गौरतलब है कि इस मामले में विशाल के चाचा अवधेश पासवान की शिकायत पर मामला 31 मई को दर्ज किया गया है। चाचा के अनुसार उनको विशाल की प्रेमिका ने फोन पर जानकारी दी थी कि विशाल और उसके साथ मारपीट हुई थी। जिसके बाद उसके पिता और भाई उसे बहियार (सुनसान जगह) ले गए हैं। सूचना मिलते ही मृतक के चाचा द्वारा अलौली थाना को लिखित सूचना दी गई थी।

एसडीआरएफ कर रही है खोज

विशाल की प्रेमिका के पिता के बयान के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद ली है। जो बागमती नदी में विशाल की तलाश में जुटी है। खगड़िया पुलिस के अनुसार सूचना मिलते ही एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर अलौली एसडीपीओ को मामले की जांच में लगाया गया। जिनके द्वारा टीम गठित कर विशाल की प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार किया गया।

 

Install App