यूथ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया गुरुवार को खगड़िया पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं बीजेपी ने रोड-शो निकालकर अपनी ताकत का भी इजहार किया। रोड-शो एनएच 31 से होते हुए शहर के अंदर पहुंचा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वाहन देखे गए। अपने स्वागत के दौरान बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने कार्यकर्ताओं को धन्वाद कह बधाई दी। गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने संजय खंडेलिया को दुसरी बार यह अहम जिम्मेदारी दी है। जिसे आगामी बिहार विधानसभा में बीजेपी की रणनीति के रुप में देख जा रहा है।
डिप्टी सीएम को जताया आभार
दुसरी बार बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद संजय खंडेलिया ने खगड़िया पहुंच कहा कि जिस तरह संगठन ने उनपर भरोसा किया है वे उस उम्मीद पर खड़े रहेंगे। संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का विश्वास ही उनकी पहचान है। संजय खंडेलिया ने कहा कि बीजेपी के साधारण कार्यकर्ता होने के नाते वे हमेशा संगठन के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का आभार भी जताया।
बीजेपी से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर
बता दें कि संजय खंडेलिया को लेकर चर्चा है कि वे बीजेपी से खगड़िया सदर सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि पार्टी की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यह माना जा रहा है कि जिले में बीजेपी संगठन के नेता सदर विधानसभा सीट को बीजेपी के खाते में करने को लेकर प्रदेश व देश स्तरीय नेताओं के पास अपनी बात पहुंचा चुके हैं।