अपना बिहारक्राइमखगड़ियाबड़ी खबर

बैंक ऋण चुकता करने के लिए व्यवसायी के घर आया गुंडा, भद्दी-भद्दी गाली का वीडियो हुआ वायरल, सहरसा का रहने वाला शांतनु खगड़िया में दे रहा है धमकी

1 Mins read

https://youtube.com/shorts/uV55M97lMXQ?si=HAcGv8tYPDx7X_2G

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्यवसायी वर्ग के लिए तरह-तरह की योजना की डंगा पीट रहे हैं। जिसमें छोटे एवं मध्यम वर्ग के व्यवसायियों के लिए ऋण की सुविधां कही जा रही है। लेकिन वो ऋण तब सवालों के घेरे में आता है जब संबंधित बैंक रिकवरी के नाम पर गुंडा का इस्तेमाल कर रहा है। कुछ ऐसा ही बिहार के खगड़िया जिले में शनिवार को हुआ है। जहां एक कपड़े के व्यवसायी की दुकान पर रिकवरी एजेंट ने पहुंचकर न सिर्फ धमकी दिया बल्कि भद्दी-भद्दी गालियां भी व्यवसायी को सुनाया। ये सभी मांजरा व्यवसायी के किसी सहयोगी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब एनबी 18 के पास यह सभी मांजरा पहुंचा तो सबसे पहले उस सख्स से बात की गई जिसके द्वारा बैंक अधिकारी बन व्यवासायी को धमकाया गया। यह खबर उन तमाम बैंकों के लिए है जो वसूली के नाम पर गुंडा भेजते हैं।

ऑनलाइन ऋण लिया था विश्वविजय ने

खगड़िया शहर के मुर्गियासचक निवासी सुनील लहेरी के पुत्र विश्वविजय कुमार ने ऑनलाइन ऋण इनडस्टलेंड बैंक से लिया। ऋण दो किस्तों में 4 लाख की मिली। विश्वविजय ने ऋण लेने के बाद सभी किस्त समय पर पूरा किया। लेकिन कुछ आर्थिक परेशानी के कारण उनका करीब 4 से 5 बैंक किस्त पेंडिंग हो गया। जिसके बाद बैंक ऋण वसूली के नाम पर गुंडों ने उनपर सीधा हमला कर दिया।

2 जून 2025 को दिया 1 लाख 60 हजार

बता दें कि उक्त ऋण की वसूली के लिए बैंक ने अविनाश कुमार नाम के उस सख्श को भेजा था जो 21 जून शनिवार को व्यसायी को गाली देता देखा गया। पीड़ित विश्वविजय कुमार ने बताया कि कुछ किस्त बांकी रहने के कारण बीते 2 जून को उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर ऋण वसूली के लिए अविनाश एवं शांतनू के नाम से लोग पहुंचे थे। पीड़ित की माने तो उन्होंने 1 लाख 60 हजार रुपया अविनाश नामक सख्स को दे दिया है। जिसका प्रमाण व्यवसायी ने अपने बही खाते के लेखनी में दिखाया है।

शांतनू के नाम कई शिकायत हैं खगड़िया में

मूलत: सहरसा जिले के रहने वाले बैंक रिकवरी एजेंट शांतनू के नाम पर खगड़िया में कई शिकायतें मिली है। कुछ दिन पहले भी इनके द्वारा एक ऋणधारक को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसको लेकर एक यूट्यूबर ने खबर का दिखाया भी था। शनिवार को शांतनू के नंबर 9870497256 पर एनबी 18 नें बात की है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बॉस अविनाश कुमार हैं, जो खगड़िया में रहकर ऋण धारकों को धमकी देकर वसूली करते हैं। हालांकि शांतनू ने जो नंबर 7667184776 अविनाश कुमार का दिया वो नंबर खबर लिखने तक स्वीच ऑफ आ रहा था।

मुझे दी गई गालियां – व्यवसायी

वहीं इस मामले में व्यवसायी विश्वजीत के पिता सुनील लहेरी ने बताया कि शनिवार को दो लोग उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर आये थे। जिनमें एक का नाम अविनाश था। उन्होंने बताया कि जैसे ही दोनो सख्स उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर पहुंचे वैसे वे लोग गालियां देने लगे। जिसका विरोध उनलोगों ने किया।

रिकवरी एजेंट शांतनू ने नहीं दी जानकारी

गौरतलब है कि एनबी18 ने इस मामले में आरोपी रिकवरी एजेंट शांतनू से भी बात की। जिन्होंने कहा कि वे सहरसा के रहने वाले हैं। खगड़िया, बेगूसराय एवं सहरसा के लिए वो रिकवरी अधिकारी के रुप में IndusInd Bank एवं अन्य के लिए काम करते हैं। खगड़िया के व्यवसायी विश्वविजय को धमकी देने के मामले में शांतनू ने कहा कि उनको कुछ मालूम नहीं है, उनके बॉस अविनाश खगड़िया में बैठते हैं। हालांकि अविनाश के मोबाइल नंबर 7667184776 पर भी एनबी18 ने संपर्क करने की कोशिश की बावजूद कॉल रिसिव नहीं किया गया। वहीं रिकवरी एजेंट शांतनू से जब बैंक अधकारी की नंबर की मांग की गई तो उन्होंने उपलब्ध होने से इंकार कर दिया। बरहाल इस पूरी घटना के बाद यह कहने से कोई गुरेज नहीं है कि बैंक ऋण वसूली के नाम पर आम लोगों के साथ धमकी और गुंडे भेजने का काम कर रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि जब एनबी18 ने शांतनू से बात की तो वे मुलाकत करने की बात कह खबर नहीं छापने का आग्रह करते देखे गए।

Install App