क्राइम

नाबालिग को चोरी के आरोप में दबंगों ने पीटा, वीडियो किया वायरल, जांच में जुटी पुलिस

1 Mins read

खगड़िया जिले के मोरकाही माड़र उतरी पंचायत वार्ड 13 से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में मार खाता शख्स 13 वर्षीय गुलशन कुमार है। जिसे चोरी के आरोप में उसी गांव के दबंगों ने नदी किनारे पीटा और उसे डुबोने की कोशिश भी की। पीड़ित युवक की माने तो दबंगों ने उसे बंधक बना लिया था।

परिजन ने सदर अस्पताल में कराया भारती

परिजनों ने पीड़ित युवक को जख्मी हालात में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी युवक ने बताया कि मोबाइल और साइकिल चोरी का आरोप लगाकर बीती रात घर से उठाकर कमरे में बंद करके पीटा गया था। उसके बाद सुबह रसौंक स्थित बागमती नदी किनारे पानी में डुबोकर मारपीट किया। बेहोश होने तक चार लोगों ने उसके साथ बेल्ट और लाठी डंडे से मारपीट किया। साथ ही आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जख्मी युवक ने बताया कि मोरकाही पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस की माने तो आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है।

Install App