खगड़ियाप्रदेश

14 योग्य आश्रितों को मिली अनुकम्पा के आधार पर नई अनुज्ञप्ति

1 Mins read

खगड़िया में जिला अनुकंपा समिति द्वारा वैसे 14 जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के योग्य परिजनों को अनुकंपात्मक अनुज्ञप्ति दी गई जिनकी मौत हो गई। जिला आपूर्ति अधिकारी मोहम्मद शफीक ने कहा है कि 6 आवेदन त्रुटीपूर्ण होने और आवेदक के नहीं रहने के कारण उसपर निर्णय अगली बैठक में लिया जाएगा। बता दें कि इनमें 3 की मृत्यु कोरोना से हुई थी।

Install App