आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के 5 मामलों में से एक में जमानत मिलने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष को लगता है कि जेल से बाहर आकर लालू प्रसाद यादव कोई तिकड़म लगाकर बिहार में सत्ता परिवर्तन कर सकते हैं। यही वजह है कि कांग्रेसी नेता अखिलेश सिंह ने कुछ दिन पहले ही बिहार में सत्ता परिवर्तन होने की बात कही थी।
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और नीतीश पर साधा निशाना
बिहार के सत्तारूढ़ पार्टी के नजर में ट्विटर बॉय बने तेजस्वी यादव ने बुधवार ट्वीट कर नीतीश कुमार को बिहार पर थोपा गया फंगस बताया है। तेजस्वी यादव ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि नीतीश सरकार नवंबर माह में चुनाव आयोग द्वारा बिहार पर थोपा गया फंगस है। तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर उंगली उठाते हुए कहा कि जनता का निर्णय बदल चुनाव आयोग को अपना नतीजा सुनाना बिहार को महंगा पड़ रहा है। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से चुनाव आयोग के साथ-साथ उनके अधिकारियों पर भी निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि अधिकारियों के भेष में चुनाव आयोग में घुसपैठ कर सिस्टम में बैठे भाजपाई कठपुतलियों को उसका इनाम भी मिला है।
बीजेपी ने तेजस्वी यादव को बताया चाइनीज़ वायरस
सीएम नीतीश कुमार को फंगस बताने पर बिहार बीजेपी ने तेजस्वी यादव को चाईनीज़ वायरस करार दिया है। बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार बीजेपी प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने नेता विपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फंगस बताने पर नेता विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। निखिल आनंद ने कहा, तेजस्वी यादव पर हैरत आती है। वे ट्वीट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को फंगस बता रहे हैं। तेजस्वी खुद क्या है? क्या चाईनीज़ वायरस हैं! निखिल ने कहा कि कोविड के इस चुनौतीपूर्ण दौर में तेजस्वी का व्यवहार चाइनीज़ वायरस की तरह है और वे कोविड में प्रोपोगंडा फैला रहे है लेकिन कोई जिम्मेदारी लेना नहीं चाहते है।