खगड़ियाप्रदेश

एक तो सड़क की गड्ढे में भरा पानी दूसरी ओर ठेकेदार की मनमानी से परेशान हैं सदर अस्पताल खगड़िया आने वाले लोग

1 Mins read

अस्पताल चौक से लेकर राजेन्द्र सरोवर तक गड्ढों में भरा है पानी, आने जाने वाले लोगों को होती है परेशानी

अस्पताल के पास है अतिक्रमणकारियों का भी कब्जा, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निर्माणाधीन भवन स्थल पर ठेकेदार ने सड़क पर ही रखा पत्थर एवं मिट्टी

सदर अस्पताल आने जाने के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। कारण है कि सदर अस्पताल के आसपास एक तो अतिक्रमण है ही दूसरी ओर जर्जर सड़क की गड्ढों में बारिश का पानी भरा है। यह नजारा सदर अस्पताल चौक से लेकर सन्हौली के राजेन्द्र सरोवर तक दिखलाई दे रहा है। तमाम बातो के बाद भी इसपर न तो प्रशासन की नजर पड़ रही है और न ही नगर परिषद की। लेकिन लोगों की मुश्किलें इतने पर समाप्त होती नहीं दिख रही है। वर्तमान में सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के सामने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का भवन निर्माणाधीन है। जहां कार्य करने वाले ठेकेदार ने सड़क पर मिट्टी और पत्थर रख अस्पताल आने जाने वाले रास्ते को ही बाधित कर रखा है। ऐसे में लोग अस्पताल आने के लिए काफी जद्दोजहद करते दिख रहे हैं।

अस्तपताल का मुख्य द्वार भी लबालब

नाले का पानी भी है सड़़क पर, गंदगियों का बसेरा

खगड़िया सदर अस्पताल के आसपास बारिश के मौसम में तालाब से नजारा बनता है। यह अभी नहीं बल्कि कई वर्षों से लोगों के लिए खासे मुसीबत लाता रहा है। लोग अस्पताल आने के लिए इन्हीं रास्तों का उपयोग करते हैं। जिनके पास वाहन है वे तो किसी तरह अस्पताल परिसर के अंदर पहुंच जा रहे हैं लेकिन जो पैदल या दो पहिये वाहन से हैं उनके लिए परेशानी अधिक बढ़ रहा है। सदर अस्पताल के मुख्य द्वार भी बारिश का पानी इतना जमा है कि लोग न चाहते हुए भी मजबुरन पानी से होकर गुजरने को विवश हैं।

ठेकेदार ने सड़क का किया अतिक्रमण

इधर गड्ढे में सिर्फ पानी होती तो लोग किसी तरह इसको पार भी कर लेते, लेकिन अस्पताल के पास बनाये जा रहे अल्पसंख्यक विभाग की भवन ने खासे परेशानी लोगों के सामने खड़ी कर रखी है। यहां के ठेकेदार ने अस्पताल मुख्य द्वार वाली सड़क पर ही मिट्टी और पत्थर रख रखा है। जिसके कारण वाहण को आने जाने में परेशानी होती है। वहीं बारिश में मिट्टी भी पिघलकर सड़क को पूरी तरह किचड़मय कर चुका है।

ठेकेदार ने सड़क पर रखा पत्थर

सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क, अंदाजा लगाना मुश्किल

सदर अस्पताल खगड़िया पहुंचने के लिए दो तरफ से रास्ता है। एक अस्पताल चौक से सदर अस्पताल के लिए रास्ता आता है दूसरा गोशाला रोड होते हुए राजेन्द्र सरोवर की तरफ से लोगों का आना जाना है। लेकिन वर्तमान समय में इस सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि इसपर चलना दुश्वार हो चुका है। यह इस सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है इसका अंदाजा लगाना काफी कठिन हो चला है। बारिश के समय में तो लोग इस सड़क को पार करने में कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

 

 

Install App