अंबालिका
जिले के चकिया माड़वारी धर्मशाला में अंतर्राट्रीय योग दिवस के मौके पर चकिया भाजपा मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पीपरा के विधायक श्यामबाबू यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो योग करते हैं वे निरोग होते हैं। उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी से भारत ही नहीं बल्कि विश्व परेशान है। जहां मेडिकल साइंस फेल होता है वहां योग ही विश्व को रास्ता दिखा रहा है। विश्व के अलग अलग हिस्सों में भारत के योग को मान्यता मिली है। उन्होंने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का 7वां वर्ष है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का योग थीम योग फॉर वेलनेस है। जो शारीरिक और मानसिक विकास के लिए है।
इस मौके पर मौजूद लोगों ने कोरोना नियम का पालन करते हुए योगाभ्यास भी किया। विधायक ने लोगों से प्रत्येक दिन योगाभ्यास करने की बात भी कही है। बता दें कि वर्ष 2014 के 27 सिंतबर को देश के प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने की पहल की थी। जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने इसे भारी बहुमत से मान्यता देने का काम किया है।