खगड़ियाप्रदेशबड़ी खबर

खगड़िया के सबलपुर में वार्ड सचिव चुनाव में जमकर हुई मारपीट, चुनाव स्थगित, वीडियो वायरल

1 Mins read

खगड़िया। जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव में वार्ड सचिव चुनाव में मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट देखी जा सकती है। वीडियो मंगलवार की बताई जा रही है। वहीं बताया गया है कि इस घटना के बाद वार्ड सचिव चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि अधिकारी इस घटना के बारे में कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को वार्ड सचिव चुनाव के दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष और वार्ड सचिव चुनाव में धांधली कराने का आरोप लगाया, जिसके बाद कहा सुनी मारपीट में बदल गई।

 

बहस करते करते हुए मारपीट की घटना

 

बताया जा रहा है कि सबलपुर गांव में कराए जा रहे वार्ड सचिव चुनाव के दौरान अचानक एक पक्ष के लोग हो हल्ला करने लगे। जिसके बाद दो पक्षों में बहस शुरू हो गई। इस दौरान चुनाव स्थल पर धीरे धीरे दोनों पक्ष के समर्थक जुटने से चुनाव स्थल रणभूमि में तब्दील हो गया। जिसके बाद चुनाव सम्पन्न कराने गए अधिकारियों को बेरंग लौटना पड़ा है। घटना सबलपुर गांव के मध्य मकतब स्कूल की बताई जा रही है।

 

 

एक दूसरे पर फेंका कुर्सी, चलाई गई लाठियां

 

वार्ड सचिव चुनाव के दौरान झड़प में कुछ लोगों के घायल होने की बात भी बताई जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग एक दूसरे पर कुर्सियां फेक रहे हैं। जबकि कुछ लोग हाथों में डंडे लेकर दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठियाँ भांज रहे हैं।

Install App