क्राइमखगड़ियाप्रदेशबड़ी खबर

अवैध हथियार लेकर अपराधियों ने खाद विक्रेता से मांगी पांच लाख की रंगदारी, नहीं देने पर दिया जान से मारने की धमकी, थाना में आवेदन दे कार्रवाई की मांग : देखें वीडियो

1 Mins read

 

खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बारुण गांव निवासी खाद बीच व्यवसाई भूषण सिंह के पुत्र अटल कुमार से अपराधियों ने हथियार दिखाकर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रुपए नहीं देने पर अपराधियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी है। घटना शुक्रवार को बताई जा रही है।

न्यूज बिहार 18 को पीड़ित ने हथियार के साथ अपराधियों का एक वीडियो भी भेजा है। जिसमे दो से तीन अपराधी हथियार लिए दिख रहे हैं। इस संबंध में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर जान की सुरक्षा मांगी है। पीड़ित ने थाना में जो आवेदन दिया है उसमे पारो सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह, नीरो सिंह के पुत्र रंजन सिंह और विटो सिंह के पुत्र रमन सिंह को नामजद किया है। आवेदन के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे सभी अपराधी उसके खाद दुकान पर हथियार लेकर पहुंचे थे। जहां उनके द्वारा उससे पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है। नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी मिली है। मामले में पुलिस की माने तो कार्रवाई की जा रही है।

Install App