खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बारुण गांव निवासी खाद बीच व्यवसाई भूषण सिंह के पुत्र अटल कुमार से अपराधियों ने हथियार दिखाकर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रुपए नहीं देने पर अपराधियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी है। घटना शुक्रवार को बताई जा रही है।
न्यूज बिहार 18 को पीड़ित ने हथियार के साथ अपराधियों का एक वीडियो भी भेजा है। जिसमे दो से तीन अपराधी हथियार लिए दिख रहे हैं। इस संबंध में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर जान की सुरक्षा मांगी है। पीड़ित ने थाना में जो आवेदन दिया है उसमे पारो सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह, नीरो सिंह के पुत्र रंजन सिंह और विटो सिंह के पुत्र रमन सिंह को नामजद किया है। आवेदन के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे सभी अपराधी उसके खाद दुकान पर हथियार लेकर पहुंचे थे। जहां उनके द्वारा उससे पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है। नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी मिली है। मामले में पुलिस की माने तो कार्रवाई की जा रही है।