नवादाप्रदेशबड़ी खबर

नालन्दा के शहरी इलाके में बच्चा चोर बता युवक की पिटाई, मौके पर पुलिस ने युवक को बचाया

1 Mins read

सोनू पांडेय/ नालंदा

बिहार थाना क्षेत्र के अम्बेर सिरिसतल गली में बुधवार देर शाम को भीड़ ने बच्चा चोरी का आरोप लगा युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान दर्जनों लोग युवक पर लात-घूंसा बरसा रहे थे। मामले सूचना पाकर 112 नम्बर की आपात वाहन मौके पर पहुंच गई। वाहन पर तैनात पुलिस कर्मियों ने भीड़ का विरोध झेलते हुए युवक को अभिरक्षा में में लेकर सुरक्षित किया। गौरतलब है कि पुलिस कर्मियों के पहुंचने में देरी होने पर युवक मॉब लिचिंग का शिकार हो सकता था। इधर पिटाई से जख्मी हुए अजीत यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जिस बच्चे के गायब होने की बात कही जा रही थी उसे भी पुलिस ने ढूंढ निकाला।
लोगों ने युवक के साथ देखा था बच्चे को
बच्चे की नानी प्रमिला देवी ने बताया कि उनके पति प्रमोद कुमार पेंटिंग का काम करते हैं। आईसक्रीम विक्रेता अजीत सुबह में उनके पति से मिलने आया था। पति घर में नहीं थे। इसके बाद वह चला गया। उसी दौरान घर के समीप खेल रहा उनका 5 वर्षीय नाती कल्लू लापता हो गया। महिला ने बताया कि स्थानीय लोगों से पता चला कि बच्चा अजीत के साथ जाते दिखा है। शाम में युवक फिर आया। जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने बच्चा चोर बता उसकी पिटाई कर दी। इधर जख्मी युवक ने बताया कि बच्चा अपने नाना के पास पहुंचाने उसके साथ जा रहा था। इसके बाद एतबारी बाजार में वह बच्चे को छोड़ अपने काम पर चला गया। उसने बच्चे को अगवा नहीं किया था। मामले में सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि बच्चा चोरी के संदेह में युवक की पिटाई की गई। बच्चे की चोरी नहीं की गई थी। उसकी तलाश कर ली गई। नागरिकों को कानून को हाथ में लेने से परहेज करना चाहिए। पुलिस मारपीट करने वालों की पहचान कर कार्रवाई करेगी।
Install App