अंजनी कुमार कश्यप / भागलपुर
हिंदू देवी देवताओं को लेकर विवादित बयान देने के बाद बीजेपी विधायक ललन पासवान बैकफुट पर आ गए हैं। पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन पासवान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मुझपर हिंदू देवी देवताओं के विरोध में बयान देने का आरोप लगाकर मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि मैं जिस पार्टी का प्रतिनिधित्व करता हूं उसी भाजपा व आरएसएस के कारण कल तक अछूत कहकर संबोधित किये जाने वाले दलितों व महादलितों को सनातन धर्म के साथ आत्मसात कराने में अहम भूमिका निभायी है। बीजेपी विधायक ललन पासवान ने गुरुवार को अपनी मां के पिंडदान के बाद कहा कि मैंने यह कहा था कि मैं मृत्युभोज को एक सामाजिक बोझ समझता हूं। वायरल वीडियो में मेरे बयान का आंशिक भाग पोस्ट कर मेरी छवि खराब करने का कुत्सित प्रयास किया गया है। मैं पूरी तरह से सनातनी हूं ओर देवी-देवताओं में मेरी गहरी आस्था है। यह ऐसे लोगों की करतूत है जिन्होंने मुझे विधानसभा चुनाव में हराने के लिए हरसंभव प्रयास किया था। विधायक ने कहा कि यदि वायरल हुए आंशिक वीडियो से भी किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो में इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं।