सोनू पांडेय / नालंदा
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल शुक्रवार को नालंदा पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। दरअसल वे बीजेपी के सदर विधायक डॉ. सुनील कुमार के पिता की 13वीं में शिरकत करने नालंदा पहुंचे हैं। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 में से 36 से ज्यादा सीटें जीतेगी। साथ ही कहा कि भाजपा इस लक्ष्य की ओर बढ़ रही है और बिहार के प्रत्येक जिलों में बूथ अध्यक्षों का बड़ा सम्मेलन किया जा रहा है। नालंदा में इस वर्ष बूथ अध्यक्ष के सम्मेलन में देश के गृह मंत्री अमित शाह भाग लेंगे। केंद्र सरकार में जितनी नौकरियां उपलब्ध है उनका डाटा निकाला गया है। उसके अनुसार लोगों को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वर्ष 2014 से मुद्रा लोन, पीएमईजीपी योजना के तहत करोड़ों लोगों को रोजगार के अवसर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निश्चित तौर पर जेडीयू को गठबंधन में शामिल नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का सुरक्षित अपराध करने का जगह पटना हो गया है। पटना में अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं।