अंबालिका / मोतिहारी
मोतिहारी में पैसे के लेनदेन को लेकर एक महिला के सर में गोली मार देने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात महिला अपने दरवाजे पर बैठी थी, इसी बीच आरोपी युवक पैदल चल कर आया और उसके सर में गोली मार फरार हो गया। गनीमत की बात रही कि गोली उसके सर को छूकर निकल गई, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना फेनहारा थाना क्षेत्र के गैबंधी गांव की है। गौरतलब है कि बालेश्वर पटेल की 36 वर्षीय पत्नी सरिता देवी और उसी गांव का मधुरेंद्र उर्फ फुनु के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा था। इस मामले में सरिता ने मधुरेंद्र पर पूर्व में भी मारपीट करने का एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी, इसी बीच पुलिस ने मधुरेंद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की तो वहा से बाइक छोर वह भाग निकला। जिसके बाद उसकी बाइक को पुलिस उठाकर थाने लाई, तब से मधुरेंद्र यही आरोप लगा रहा था कि सरिता के कारण ही उसका मोटरसाइकिल पुलिस उठा के ले गई है। मामले में सरिता की बेटी मुस्कान ने बताया कि वह अपने मां और बहन के साथ दरवाजे पर बैठी थी, इसी बीच मधुरेंद्र पैदल आया और बिना कुछ कहे सुने मेरी मां के सर में गोली मारकर फरार हो गया। इधर जानकारी देते हुए फेनहारा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है। जिसमें 2 माह पहले भी एक मारपीट हुई थी। उसमे एक मामला दर्ज हुआ था।