सोनू पांडेय / नालंदा
बिहार में वैसे तो पूर्ण शराब बंदी है। लेकिन वह कितना कारगर है ये आप इस वीडियो को देखकर अंदाज़ा लगा सकते हैं। मामला नालंदा जिले के सोहसराय थाना का है। जैसे एक शराबी पति से तंग आकर पत्नी मायके चली जाती है, ठीक उसी तरह से देर रात शराबी से परेशान सोहसराय थाना पुलिस पूरी तरह से परेशान दिखी। आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात सोहसराय थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान एक नशेड़ी को हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए गिरफ्तार किया। शराबी की पहचान सुरेंद्र प्रसाद बताया जाता है। जब पुलिस शराबी को पकड़कर थाने में लेकर लाई, उसके बाद नशे में धुत शराबी ने थाना परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा करना शुरू कर दिया। वह सुबह 3 बजे तक हाई बोल्टेज ड्रामा करता रहा। शराबी थाना परिसर में रखे कुर्सी टेबल को भी इधर उधर फेंक दिया। मामले को बढ़ता देख शराबी की पत्नी और इसके पुत्र को सोहसराय थाना बुलाया गया। बावजुद नशेड़ी का हाई वोल्टेज ड्रामा नहीं थमा। ऐसी हालत में पुलिस को नशेड़ी के नशे की जांच के लिए 3 घंटों का इंतजार करना पड़ा। नया दें कि थाना परिसर में ही उसे निम्बू का रस भी दिया जा रहा था, ताकि उसका नशा कम हो सके। मामले में पुलिस ने उक्त शराबी को जेल भेज दिया है।
