बिहार के खगड़िया में एक शराबी को कट्टा लहराना काफी महंगा पड़ गया। 10 जून को अलौली थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान अलौली थाना क्षेत्र स्थित अलौली वार्ड 3 निवासी स्वर्गीय चंदन मंडल के पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई है। 10 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड 3 में एक युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा है। सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही शराबी ने हथियार कुएं में फेंक दिया। युवक के द्वारा इस्तेमाल अवैध देशी कट्टा को भी पुलिस पुलिस द्वारा बरामदगी कर ली गई है।
चुंबक के जरिए की हथियार बरामद
खगड़िया पुलिस के अनुसार 10 मई को सूचना पर जैसे ही पुलिस पहुंची युवक ने पुलिस के सामने हथियार कुएं में फेंक दिया। एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर हथियार को चुंबक के जरिए निकाला जा सका। दरअसल पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि कानून का उल्लंघन करने वाले दंडित जरूर होंगे। युवाओं को इससे सीख लेने की जरूरत है।