खगड़िया जिले के भतखण्ड थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में बुधवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। जबकि इस दौरान कई राउंड गोली भी चली। घटना में एक पक्ष के मिट्ठू कुमार नामक युवक घायल हुआ है। जिसके पैर में गोली लगी है। हालांकि घटना के फौरन बाद घायल युवक का प्राथमिक उपचार परबत्ता अस्पताल में किया गया। जिसे प्रडॉक्टर के द्वरा बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते है कि किस प्रकार एक पक्ष के द्वरा गोली चलाई जा रही है। वहीं सूचना पाते ही भतखण्ड पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जांच कर रही है। इधर पुलिस के द्वारा घटना में शामिल लोगों की गवाही दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है।