मो. महमूद आलम
जिले के वेना थाना अंतर्गत सिहुली गांव के पास पईन से आज अहले सुबह के युवक का शव मिलने पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। शव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ देखी गई। हालांकि शव की पहचान खबर संपादन तक नहीं की जा सकी है। इधर इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय वेना थाना पुलिस मौके वारदात पर पहुंच तफ्सीस में जुट गई है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर उसके शव को उक्त स्थल पर फेंका गया है। इस बावत थानाध्यक्ष नगेन्द्र कुमार ने बताया कि बरामद शव को देखने से लग रहा है कि उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है। उन्होंने कहा कि शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में पुलिस जांच शुरु कर दी गई है।